Bikaner wala kakdiya

ल्यो जी चेक करो बीकानेर CIAH संस्थान वाला #काचर / #काकड़िया की क्वालिटी👌 वैसे नॉर्मली देखने में तो आपको ये आम साधारण काचर या काकड़िए के जै♥सा ही लगेगा।

पर इसका #स्वाद, सेल्फ life, उससे कहीं ज्यादा बेहतर है। ये तुड़ाई के बाद जल्दी ख़राब नहीं होता इसको आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। अगर आप इसकी तुड़ाई #मैच्योर बट not ripening स्टेज में करते है तो इसको और ज्यादा लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।

इसकी सब्जी भी बेहद #स्वादिष्ट बनती है। वजन भी अच्छा उतरता है बढ़िया क्वालिटी के कारण मार्केट में भाव भी ठीक मिलता है जिससे किसान भाई इसकी खेती करके अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। इसलिए इसके बीज की इतनी डिमांड रहती है और 2 लाख 20 हजार Rs क्विंटल मिलता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *